मुंबई। मंगलवार के तेजी के साथ खुला बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। बाजार में कुछ देर बाद ही मुनाफावसूली हावी हो गई और इसके बाद बाजार संभलने की कोशिश करता नजर आया। दिन के अंत में जहां सेंसेक्स 118 अंक गिरकर बंद हुआ वहीं निफ्टी में 38 अंक फिसल गया। इससे पहले बाजार खुलते ही निफ्टी ने 9700 का स्तर छुआ जो अब तक का इसका सर्वोच्च स्तर था बाजार की गिरावट में सबसे ज्यादा बिकवाली रियल्टी, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में देखने को मिली।
आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनों ही इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ कारोबार करते रहे । सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा बढ़त आईटी इंडेक्स में देखने को मिली।