टीटी नगर स्थित टॉप एंड टाउन के पास रविवार रात दो बदमाशों ने पानी पुरी वाले को छुरी से हमला कर लहूलुहान कर दिया। हमले की वजह पानी पुरी जल्दी-जल्दी न खिलाना बताया जा रहा है। घायल के हाथ में सात और पीठ में तीन टांके आए हैं। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
टीटी नगर पुलिस के अनुसार ग्वाल मोहल्ला रोशनपुरा में रहने वाला सुनील ढोंगर टॉप एंड टाउन के पास पानी पुरी का ठेला लगाता है। रविवार रात सात उसके ठेले पर भीड़ थी। उसी समय दो युवक आए और सुनील को पानी पुरी खिलाने के लिए बोला। वह भीड़ होने के कारण धीरे-धीरे खिला रहा था।
दोनों युवकों ने जल्दी-जल्दी खिलाने का कहा, लेकिन पानी पुरी खिलाने की रफ्तार नहीं बढ़ी तो आरोपियों ने सुनील पर छुरी से हमला कर दिया। उसे जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के दौरान ठेले पर काफी लोग थे, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया।