पटना। महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस बड़े नेता दिग्विजय सिंह ने नीतीश कुमार पर ताना मारा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि अब बिहार में चूहे शराब पी रहे हैं।
दरअसल, कुछ दिन पहले पटना पुलिस के आलाधिकारी थानेदारों के साथ मीटिंग कर रहे थे। उन्होंने जब जब्त शराब के बारे में पूछा तो जवाब मिला कि मालखाने से शराब को चूहे पी जा रहे हैं। उसके बाद उन्होंने फैसला लिया कि अब सभी पुलिसकर्मियों का भी ब्रेथ एनलाइजर से टेस्ट करवाया जाएगा।
दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा है कि नीतीश कुमार के शराबबंदी के फैसले का सबसे ज्यादा फायदा बिहार पुलिस स्टेशन के चूहों को हुआ। बिहार पुलिस के चूहों के लिए चीयर्स!’