बाल-बाल बचे मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, हेलीकॉप्टर उड़ान भरते ही धड़ाम से जमीन पर गिरा

मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस आज बाल-बाल बचे. सीएम का हेलीकॉप्टर उड़ान भरते ही धड़ाम से जमीन पर गिर गया. हेलीकॉप्टर निलंगा से लातूर के लिए उड़ान भर रहा था. जहां हेलीकॉप्टर गिरा वहां बड़ा सा गड्ढा हो गया. फड़णवीस ने कहा कि मैं इतना ही बताना चाहूंगा कि हेलीकॉप्टर उड़ा, जिसके बाद वह नीचे गिर गया. उस समय चार लोग मौजूद थे. महाराष्ट्र के लोगों का आशीर्वाद है. हम सुरक्षित हैं. हालांकि फड़णवीस ने यह भी कहा कि इसकी जांच की जाएगी कि हेलीकॉप्टर में क्या खराबी आई. मिली जानकारी के मुताबिक- हेलीकॉप्टर में मौजूद लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

Recommended For You

About the Author: india vani