बांग्लादेश में एक बड़े ज्‍वैलर के पास से 500 किलो सोना जब्त किया गया…

ढाका: बांग्लादेश के अधिकारियों ने एक शीर्ष स्वर्णकार से आधा टन सोना जब्त किया है. यह बरामदगी तब हुई जब देश में सोने की बढ़ती तस्करी के सिलसिले में छापेमारी की गई.

सीमाशुल्क अधिकारियों ने पिछले महीने कई दिन तक अपान ज्वेलर्स के पांच ठिकानों पर छापेमारी की और लगभग 500 किलोग्राम सोना तथा आधा किलोग्राम हीरे जब्त किए.

सीमाशुल्क खुफिया एवं जांच विभाग के प्रमुख मोइनुल खान ने कहा, ‘हमने मालिकों से सोने की वैध रसीद उपलब्ध कराने को कहा, लेकिन वे नाकाम रहे’. बांग्लादेश में सोने की तस्करी चरम पर है. अधिकारियों का कहना है कि स्थानीय स्वर्णकार काला बाजार से सोने की खरीद कर आयात शुल्क अदा करने से बचता था.

अधिकारी पिछले तीन साल में देश के हवाईअड्डों से 1.1 टन सोना जब्त कर चुके हैं.

Recommended For You

About the Author: india vani